"TERI MITTI" (Female Version) SONG INFO
Singer Parineeti Chopra
Album Kesari
Lyricist Manoj Muntashir
Music Arko
Mix & Master Eric Pillai
Music Label Zee Music Company
TERI MITTI (Female Version) LYRIC's
mmm hmm...
ओह रांझणा वे तेरी सांसों पे
थोड़ा सा वतन का भी हक था
ना देख मुझे यूं मूड मूड के
तेरा मेरा साथ यही तक था
ये तेरी ज़मीन तेरे खून से ही
तो सजती संवरती है रांझे
तेरे इश्क़ की मैं हकदार नहीं
तेरी हीर तोह धरती है रांझे
हाय....
तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बन के मैं ख़िल जावां
इतनी सी है दिल की आरज़ू
तेरी नादियों में बेह जावां
तेरी खेतों में लहरावां
इतनी सी है दिल की आरज़ू
mmm mm...
अये मेरी ज़मीन अफ़सोस नहीं
जो तेरे लिए सौ दर्द सहे
महफूज़ रहे तेरी आन सदा
चाहे जान मेरी यह रहे ना रहे
अये मेरी ज़मीन मेहबूब मेरी
मेरी नस नस में तेरा इश्क़ बहे
फिका ना पड़े कभी रंग तेरा
जिस्मों से निकल के खून कहे
हाय....
तेरी मिट्टी में ....
गुल बन के मैं ....
इतनी सी है दिल की आरज़ू
हाय.....
तेरी नदियों में बह जवां
तेरी फसलों में लेहरावां
इतनी सी है दिल की आरज़ू
Written by :
Manoj Muntashir
0 Comments
Thank You ! For your love