"TU JO MILI" SONG INFO
Singer Yasser Desai
Album Hacked
Lyricist Shakeel Azmi
Music Jeet Gannguli
Cast Hina Khan, Rohan Shah, Mohit Malhotra, Sid Makkar
Music Label Zee Music Company
TU JO MILI LYRIC's
मैं गरमियों का दिन कोई
तेरे लिए हर पल जलूँ
तू सर्दियों की शाम है
पाऊँ तुझे तो मैं ढलूँ
हूँ ज़ख़्म ज़ख़्म मैं
पर मरहमों सी तू
दे दे मुझे तू सुकून
तू जो मिली सहारा सा मुझको मिला
डूबा था मैं किनारा सा मुझको मिला
तू जो मिली सहारा सा मुझको मिला
डूबा था मैं किनारा सा मुझको मिला
मुझको मिला
मुझको मिला
बिन तेरे मैं ज़िंदगी के आइने में
कितना था अधूरा
खुदको तुझसे जोड़ के जो मैंने देखा
तो लगा हूँ पूरा
हम्म मैं था जो भी
ना था वो भी
अब हूँ जो भी
शुक्रिया है तेरा
पत्थरों में ये खुदा सा
ढूँढने का नज़रिया है तेरा
ना शक्स में ना शख़्सियत
बरसों से हूँ बेनाम सा
बंजारों सा फिरता हूँ मैं
हिंदी ट्रैक्स डॉट इन
बन जा ना तू घर का पता
हूँ दर्द दर्द मैं
और है दावा सी तू
दे दे मुझे तू सुकून
तू जो मिली सहारा सा मुझको मिला
डूबा था मैं किनारा सा मुझको मिला
तू जो मिली सहारा सा मुझको मिला
डूबा था मैं किनारा सा मुझको मिला
मुझको मिला
Written by :
Shakeel Azmi
0 Comments
Thank You ! For your love