"JUDAIYAAN" SONG INFO
Singers Darshan Raval & Shreya Ghoshal 
Lyricst Rashmi Virag 
Music Darshan Raval
Cast Darshan Raval & Surbhi Jyoti
Music Label Indie Music

JUDAIYAAN LYRIC's

दर्द की महफ़िल सजा के 
फिर से तन्हा हो गया 
रात दिन बस रो रहा है 
नाम लेके तेरा

जिसको खुदा था बनाया 
सर जिसके आगे झुकाया 
उसने ही तोडा मेरा दिल 
और देके मुझको गया

ये जुदाईयाँ वे 
ये जुदाईयाँ वे 
ये जुदाईयाँ वे 
ये जुदाईयाँ वे

जुदाईयाँ वे

हो.. 
कर लूँ मैं कैसे यकीन 
तू मेरे पास है ही नहीं 
अभी तो कल ही आया था तू 
ख्वाबों में

याद आती है जब तेरी 
सास रुक जाती है मेरी 
रोज मरती हूँ ऐसे मैं 
खुद में ही

बस इतनी ही दुआ है 
मुझे इश्क़ में जो मिला है 
दुश्मन को भी ना मिले 
ऐसी सजा…

ये जुदाईयाँ वे 
ये जुदाईयाँ वे 
ये जुदाईयाँ वे 
ये जुदाईयाँ वे

ये जुदाईयाँ वे 
ये जुदाईयाँ वे 
ये जुदाईयाँ वे 
ये जुदाईयाँ वे

Written by :
Rashmi Virag