Kabhi Yun ( कभी यूं ) Song Lyrics in Hindi – Mohammed Irfan | Aditi Gulati & Nawab Ahmad

"KABHI YUN" SONG INFO
Singer Mohammed Irfan
Lyricst Sangeeta Gupta
Music Anurag Saikia
Cast Aditi Gulati & Nawab Ahmad
Music Label T-series

KABHI YUN LYRIC's

कभी यूं होके में
बादलों पर नजमे में लिखदू
कभी यूं होके में
बादलों पर नजमे में लिखदू

कोन जाने कभी सावन में
तूमपार जा बरसे
कोन जाने कभी सावन में
तूमपार जा बरसे

कभी यूं हो
कभी यूं हो
कभी यूं हो

हवाओं पर नजमे लिख दूँ
हवाओं पर नजमे लिख दूँ
कोण जाने कभी मेरा
अनकहा पैगाम

तुम्हें छु कर हाँ
तुम्हें छु कर
जाता दे जाता दे
कभी यूं हो

रेत पर नजमे बिखर दूँ
क्या पता तुम्हारे पाँव तले आजाए
और नज़मों में अपना आशिक पावों
हम्म अंदर तक में सिहर जाऊ
ठीकठाक जाओ

और उस एक पल ख़यालों में
बस में राहून,बस में राहून
और उस एक पल ख़यालों में
बस मैं राहून कभी यूं हो

Written by :
Sangeeta Gupta

Reactions

Post a Comment

0 Comments