Singer Arjun Kanungo
Lyrics Manoj Muntashir
Music Arjun Kanungo
Cast Sehnaaz Gill & Arjun Kanungo
Music Label VYRL Originals
WAADA HAI SONG LYRIC's
तुझसे शुरू हुआ जो तुझसे शुरू
वो किस्सा तुझपे ही ले हुआ ख़तम
होगा नहीं ये हमसे होगा नहीं
किसी को देंगे नहीं तेरी जगह हम
तेरे बिना जीयें तो क्यूँ
ये सवाल बार बार आता है
तेरे अगर ना हो सकें
किसी और के ना होंगे वादा है
किसी और के ना होंगे वादा है
वही रोज़ तेरी कमी
वही आँख में है नमी
वही दूरियां सताए
बता क्या करूँ
जिसे तू ना अपना कहे
जहाँ तू ना आके रहे
वो दिल मैं खुद तोड़ दूं
है आशिकी तू आखिरी
है जिद मेरी तू आखिरी
आँसू मेरा मेरी हंसी तू आखिरी
तेरे बिना मैं कुछ नहीं
ये ख्याल बार बार आता है
तेरे अगर ना हो सकें
किसी और के ना होंगे वादा है
किसी और के ना होंगे वादा है
आये ना आये मर्ज़ी तेरी
यारा खुली है बाहें मेरी
तेरी गली से ता ज़िन्दगी
होगी जुदा ना राहें मेरी
किस्सा ये क्यूँ आधा रहा
ये मलाल बार बार आता है
तेर अगर ना हो सकें
किसी और के ना होंगे वादा है
किसी और के ना होंगे वादा है
Written by :
Manoj Muntashir
0 Comments
Thank You ! For your love