Singer Shahzeb Tejani
Lyricist Shahzeb Tejani
Music Shahzeb Tejani
Cast Shahzeb Tejani & Daniela Boral
Music Label Zee Music Company
AE DIL MERE LYRIC's
ना ना ना जे(3)
आए दिल मेरे क्यूँ तू रोए
आजा ज़रा ख्वाबों पे रोए
शीशे जो दिल के बिखरे हुए है
आजा इनको चुनले ज़रा
आए दिल मेरे क्यूँ तू खफा है
जो होने को था वो हो चुका है
यह तेरे सच की इंतेहा है
आए दिल मेरे तू सुन ले ज़रा
तक़दीर में जो ना लिखा
उसको तू है क्यूँ ढूँढ रहा
ज़ख़्म जो दिल को है लगे
मरहम भी तो है सामने
खुद से जुड़ा क्यूँ है
साया भी तो तू है
मंज़िल के कदमों तले
ऐसी राह चले
आए दिल मेरे उसको भूलड़े
जो तेरे आँखों से अश्क बहाए
वक़्त की तरह चलते रहे हम
लम्हों से खुशियाँ बुन ले ज़रा
आए दिल मेरे क्यूँ तू खफा है
जो होने को था वो हो चुका है
यह तेरे सच की इंतेहा है
आए दिल मेरे तू सुन ले ज़रा
आवाज़ बनके वो कहीं
मुझमें है गूँजे आज भी
ख्वाबों को कैसे संभालू
भिखरे है उसमे ही कहीं
दिल को सुकून ना मिले
उसके ही यादों में जिए
बारिश की तरह वो गिरे
मुझमें क्यूँ आके ठहरे
आए दिल मेरे इक इलतज़ा है
धड़कन तेरी ना बेवजह है
सांसो को अपने सीने में भरके
राहों को अपनी ढूँढे ज़रा
आए दिल मेरे क्यूँ तू खफा है
जो होने को था वो हो चुका है
यह तेरे सच की इंतेहा है
आए दिल मेरे तू सुन ले ज़रा
Written by
Shahzeb Tejani
0 Comments
Thank You ! For your love