Singer AR Rahman & Nakul Abhyankar
Album Tandav
Lyricist Mehboob
Music AR Rahman
Cast Saif Ali Khan & Dimple Kapadia
Music Label Amazon Prime Video
DHAKKA LAGA BUKKA LYRIC's
आँखों में अंगार है अंगार है
और सासों में तूफान है तूफान है
मिट्टी की हम मूरत हैं पर
हौसले आसमान हैं
कलयुग में चादर सफेद ओढ़े
जब जब रवाँ आएगा
जब जब जब रवाँ आएगा
हर युवा में राम समाएगा
धक्का लगा बुकका
खाएगा रे मुक्का
धक्का लगा बुकका
खाएगा रे मुक्का
हट जा हट जा हट जा रे
हट जा हट जा हट जा रे
हट जा हट जा हट जा रे
हट हट हट हट हट
लहरें उठी हैं
शोर मचा है
जोश सा कोई हम में उठा है
हम हैं सेनानी
डूबी डूबी सी तुम्हें जैसी होती
चमकती मोटी है
मोटी है ज्योति है
किरदार ऐसे ही दिल में सजे हैं हमारे
अपने उसूल हैं अपनी समझ
दुनिया को अपनी निगाहों से परख
सच और झूठ का फ़र्क समझ
ज़ुल्म को देंगे ज़मीन पे पटक
हो युवा हो युवा हो युवा हो युवा
हो युवा हो युवा हो युवा
धक्का लगा बुकका
खाएगा रे मुक्का
बन जा रे बन जा मशाल-ए-राह
हो युवा युवा हो युवा
हो युवा युवा हो युवा
Written by
Mehboob
0 Comments
Thank You ! For your love