Gale Lagana Hai ( गले लगाना है ) Song Lyrics in Hindi – Neha Kakkar & Tony Kakkar | Shivin Narang & Nia Sharma

"GALE LAGANA HAI" SONG INFO 
Singer Neha Kakkar & Tony Kakkar 
Lyricist Tony Kakkar 
Music Tony Kakkar 
Cast Shivin Narang & Nia Sharma
Music Label Desi Music Factory

GALE LAGANA HAI LYRIC's

हम भीगी भीगी रातों में
तेरा इंतेज़ार करते हैं
क्या कहूँ तुम्हें जाने जान
कितना प्यार करते हैं
दुनिया ने जो ज़ख़्म दिए
हर ज़ख़्म दिखना है

ज़रा पास तो आओ गले लगाना है
ज़रा पास तो आओ गले लगाना है

वक़्त का क्या पता
कब जीना है मार जाना है
ज़रा पास तो आओ गले लगाना है
ज़रा पास तो आओ गले लगाना है

मेरे हाथों में तेरा हाथ हो
यही माँगूँ रब से
ज़माने को मैं भी कहूँ
तू मेरा है हाक्क से

आखों से शुरू जो मोहब्बत है
उसे दिल तक जाना है
ज़रा पास तो आओ गले लगाना है
ज़रा पास तो आओ गले लगाना है

तुम तुम नही हम हम नही
एक जान है अब से
तडपे हैं तरसे हैं
तन्हा रहे कब से

कुच्छ ही देर की है ज़िंदगी
और फिर मार जाना है

ज़रा पास तो आओ गले लगाना है
ज़रा पास तो आओ गले लगाना है
वक़्त का क्या पता
कब जीना है मार जाना है.

Written by
Tony Kakkar 

Reactions

Post a Comment

0 Comments