"MEHANDI WALE HAATH" SONG INFO 
Singer Guru Randhawa 
Lyricist Sayeed Quadri 
Music Sachet Parampara 
Cast Guru Randhawa & Sanjana Sanghi
Music Label T-Series

MEHENDI WALE HAATH LYRIC's

महेंडी वेल हाथ वो तेरे
पायल वेल पाँव
मेहन्दी वेल हाथ वो तेरे
पायल वेल पाँव
याद बहुत आते हैं मुझको
तू और अपना गाँव
 
कच्ची पगडंडी के रास्ते
और नीं की च्चाँव

कच्ची पगडंडी के रास्ते
और नीं की च्चाँव
याद बहुत आते हैं मुझको
तू और अपना गाँव
महेंडी वेल हाथ
गाँव का वो तालाब
जहाँ हर रोज़ मिला करता था
बातें करते करते

तेरी चूड़ी भी गिनता था

तेरी भोली बातें सुनकर
अक्सर मैं हंसता था

याद उन्हें अब भी करता हूँ
शहर में सुबह शाम
याद उन्हें अब भी करता हूँ
शहर में सुबह शाम

याद बहुत आते हैं मुझको
तू और अपना गाँव
महेंडी वेल हाथ
महेंडी वेल हाथ
हो महेंडी वेल हाथ

हो हो हो
हो हो हो

क्या तूने अब भी रखे हैं
प्रेम के वो संदेश
पत्थर बाँध के च्चत पर
तेरी देता था जो फेंक
याद मुझे करता है
क्या तू अब उनको देख

क्या तेरे होठों को पता है
अब भी मेरा नाम
क्या तेरे होठों को पता है
अब भी मेरा नाम
याद बहुत आते हैं मुझको
तू और अपना गाँव

महेंडी वेल हाथ वो तेरे
पायल वेल पाँव
मेहन्दी वेल हाथ वो तेरे
पायल वेल पाँव
याद बहुत आते हैं मुझको
तू और अपना गाँव

Written by
Sayeed Quadri