"KHUL KE JEENE KA" SONG INFO
Singer Arijit Singh & Shashaa Tirupati
Album Dil Bechara
Lyricist Amitabh Bhattacharya
Music AR Rahman
Director Mukesh Chhabra
Cast Sushant Singh Rajput & Sanjana Sanghi
Music label Sony music India
KHUL KE JEENE KA LYRIC's
खुल के जीने का तरीका तुम्हे सीखते हैं
हसके देखो ना लतीफा तुम्हे सुनाते हैं
उमर के साल कितने हैं
गिन गिन के क्या करना
बीत जाए ना गीनिती में ही वरना
आओ फिल्मों के बाद अदब गाने गाते हैं
हेरोइन - हीरो आज हम बन जाते हैं
खुल के जीने का तरीका तुम्हे सीखते हैं
हसके देखो ना लतीफा तुम्हे सुनाते हैं
खुशियां तो रखी है पॉकेट में
काग़ज़ के नन्हे से पॉकेट में
इनकी बिजली कि तरह क्यूं बचत करे बताओ ना
खर्च कर डालेंगे सारी आज ही आओ ना
है महंगे दर्द बड़े
और मुस्कान पाई हमने मुफ्त में
खुल के जीने का तरीका तुम्हे सीखते हैं
हसके देखो ना लतीफा तुम्हे सुनाते हैं
उमर के साल कितने हैं
गिन गिन के क्या करना
बीत जाए ना गीनिती में ही वरना
आओ फिल्मों के बाद अदब गाने गाते हैं
हेरोइन - हीरो आज हम बन जाते हैं
दिल की है इतनी नादानी
चुटकी में हो जाए रोमानी
यारी और चाहत के को
बीच की महीन सरहद है
पार उसको कर जाना
दिल की बुरी आदत है
आसानी से आ जाए
दो अनजान अंखियों की गिरफ्त में
खुल के जीने का तरीका तुम्हे सीखते हैं
हसके देखो ना लतीफा तुम्हे सुनाते हैं
उमर के साल कितने हैं
गिन गिन के क्या करना
बीत जाए ना गीनिती में ही वरना
आओ फिल्मों के बाद अदब गाने गाते हैं
हेरोइन - हीरो आज हम बन जाते हैं
खुल के जीने का तरीका तुम्हे सीखते हैं
हसके देखो ना लतीफा तुम्हे सुनाते हैं
Written by :
Amitabh Bhattacharya
0 Comments
Thank You ! For your love