Dil Tod Ke ( दिल तोड़ के )Song Lyrics in Hindi – B Praak | Abhishek Singh & Kaashish Bohra

"DIL TOD KE" SONG INFO
Singer B Park
Lyrics Manoj Muntashir
Music Rochak Kohli
Cast Abhishek Singh & Kaashish Bohra
Music Label T-Series

DIL TOD KE LYRIC's

“सवाल एक छोटा सा था 
जिसके पीछे यह पूरी ज़िन्दगी बर्बाद कर ली
भुलाऊं किस तरह वो दोनो आंखें
किताबों की तरह जो याद कर ली”

 तुम दे रही हो दिल में 
किसी और को जगह 
लेकिन कोई ना चाहेगा तुमको 
मेरी तरह

क्या है कसूर मेरा 
जो दिल से उतर गया 
मुड़ के भी ना देखा मुझे
तुमने एक दफा

जैसे गई हो 
ओ... हो...
जैसे गई हो 
जाता है क्या कोई ऐसे छोड़ के

दिल तोड़ के 
हो दिल तोड़ के हसती हो मेरा 
वफाएं मेरी याद करोगी 
ओह फेर लो मुझसे आज निगाहें 
कदर मेरे बाद करोगी 
ओ दिल तोड़ के 
हो दिल तोड़ के

वो तुम ही तो थी 
जो बार-बार आके
लगती थी गले मेरे

वो तुम ही तो थी 
जो बार-बार आके
लगती थी गले मेरे

वो भी तुम ही थी 
हर रोज साथ जिसके 
दिन रात ढले मेरे

कहां गई तुम 
ओ... हो... 
कहां गई तुम दर्द से मेरा 
रिश्ता जोड़ के

दिल तोड़ के
हो दिल तोड़ के हसती हो मेरा 
वफाएं मेरी याद करोगी 
ओह फेर लो मुझसे आज निगाहें 
कदर मेरे बाद करोगी 
ओ दिल तोड़ के 
हो दिल तोड़ के

हो गलियों गलियों लिए फिरा मैं 
टुकड़ा टुकड़ा दिल 
काश किसी ने पूछा होता 
कैसे उजड़ा दिल

हो गलियों गलियों लिए फिरा मैं 
टुकड़ा टुकड़ा दिल 
काश किसी ने पूछा होता 
कैसे उजड़ा दिल

कैसे भर दी 
ओ... हो... 
कैसे भर दी नदियां नाले
आंखें निचोड़ के

दिल तोड़ के.... 

हसती हो मेरा 
वफाएं मेरी याद करोगी 
ओह फेर लो मुझसे आज निगाहें 
कदर मेरे बाद करोगी 
ओ दिल तोड़ के 
हाय दिल तोड़ के...

"सिर्फ दिल टूटा है सांस नहीं
धड़कनों में रवानी अभी बाकी है
प्यार का किस्सा खत्म हो गया तो क्या
जिंदगी की कहानी अभी बाकी है"
 हाय दिल तोड़ के...

Written by :
Manoj Muntashir

Reactions

Post a Comment

0 Comments