"HAR DAFA" SONG INFO
Singers Shaan & Shruti Rane
Album Yaara
Lyrics Prashant Ingole & Sunil Sirvaiya
Music Gourov-Roshin & Shaan
Cast Vidyut Jammwal & Shruti Haasan
Music Label T-Series
HAR DAFA LYRIC's
मगन तेरे इश्क में
लगन तेरे इश्क की
मगन तेरे इश्क में
लगन तेरे इश्क की
मगन तेरे इश्क में
लगन तेरे इश्क की
जाने ना…
हो बहाना ढूंढ के मैं मिलूं तुझ से
जैसे हो पहली वो दफा हर दफा
तारुफ बैठकर मैं करूं तुझसे
जैसे नई हो हर जगह हर दफा
हाथों में हाथ लेकर
ताउम्र यूं ही बैठे
देखा करूं मैं तुझको
एक टक लगाके हां
झांके जबभी ये आंखें
पलकों के बन तू धागे
फिर ख्वाब कोई तू जाके
हंस के पिरो दे
मगन तेरे इश्क में
लगन तेरे इश्क की
मगन तेरे इश्क में
लगन तेरे इश्क की
मगन तेरे इश्क में
लगन तेरे इश्क की
जाने ना…
इत्र है तेरी सोहबत
जिक्र है तेरा दिलकश
लफ़्ज़ है जैसे हो दुआ हो
गर खुदा भी मिल जाए
जन्नते लेकर आए
तुझको चुनूंगा बाखुदा
हाथों में हाथ लेकर
ताउम्र यूं ही बैठे
देखा करूं मैं तुझको
एक टक लगाके हां
झांके जबभी ये आंखें
पलकों के बन तू धागे
फिर ख्वाब कोई तू जाके
हंस के पिरो दे
मगन तेरे इश्क में
लगन तेरे इश्क की
मगन तेरे इश्क में
लगन तेरे इश्क की
मगन तेरे इश्क में
लगन तेरे इश्क की
जाने ना…
हा ढूंढ के मैं मिलूं तुझ से
जैसे हो पहली वो दफा हर दफा
Written by :
Prashant Ingole & Sunil Sirvaiya
0 Comments
Thank You ! For your love